Kishansar Vishansar Kashmir Great Lakes Trek

Kashmir Great Lakes Trek : A Bawray Banjaray Guide

Agar firdaus bar-roo-e-zameen ast,
Hameen ast o hameen ast o hameen ast

अगर फ़िरदौस बर-रू-ए-ज़मीं अस्त 
हमीं अस्त ओ हमीं अस्त ओ हमीं अस्त

Sunset at Dal Lake
शायद जन्नत में सूरज कुछ यूँ ही ढलता होगा।

अगर धरती पर स्वर्ग कहीं है तो बस यहीं है यहीं है यहीं है।
वैसे सुख़न के नुमाइंदों में यह मतभेद हैं कि यह किसने कहा है ? कुछ का मानना है कि यह अमीर ख़ुसरो का कलाम है, तो कुछ कहते है कि मुग़ल बादशाह जहांगीर ने कश्मीर की खूबसूरती को बड़े ही खूबसूरत तरीके से अल्फ़ाज़ों में पिरोया है। किसने कहा है यह अलग मअसला है पर जब इतनी बड़ी शख़्सियत किसी जगह के बारे में ऐसा कुछ कह दे तो फिर आपकी और हमारी इस बिसात पर क्या ही अहमियत रह जाती होगी कि हम बैठें और कुछ लिखें उस जगह के बारे में।

Beautiful Mountains of Kashmir
पहाड़, काले भूरे वाले नहीं रंगीन वाले कश्मीर के पहाड़

पर हम हैं कि ढीठ बने बैठे है, लिखेंगे और कश्मीर पर ही लिखेंगे! पर जब लिखने बैठे तो शुरुआत में बस दो चार अल्फ़ाज़ इधर उधर कर पाए और एक बार फिर से कश्मीर को धरती का जन्नत कहते कहते रुक से गए। फिर हमें लगा कि आपको वह कश्मीर बताते हैं जिसे न तो ख़ुसरो ने देखा होगा और एक मुग़ल बादशाह के वहां जाने का कोई सवाल ही पैदा नहीं होता। हम बात कर रहे हैं कश्मीर में ट्रेकिंग की — ख़ास तौर पर Kashmir Great Lakes Trek की। अगर आप इस ट्रेक के बारे में थोड़ा बहुत भी जानते हैं तो आप इस सवाल का जवाब भी जानते है कि हमने कश्मीर घाटी के बारे में इत्मीनान से लिखने के लिए सबसे पहले Kashmir Great Lakes Trek को ही क्यों चुना। और अगर आप नहीं जानते हैं तो आप यह ब्लॉग पढ़ते पढ़ते जान जाएंगे।

There Is More To It Than The Road Trips and Bike Ridesट्रेकिंग इन लद्दाख

Bawray Banjaray at Kashmir Great Lakes Trek
बारिश के बाद का पानी

कहते है कि हिंदुस्तान के हिस्से जितना हिमालय आया है उसमें से सबसे खूबसूरत झीलें इसी ट्रेक पे मिलती है और शायद, शायद नहीं – बिलकुल भी गलत नहीं कहते हैं। पाँच छः दिन के किसी ट्रेक पर जब आप को रोज़ नयी नयी अल्पाइन लेक्स देखने को मिले तो आप क्या कहेंगे। आप जमीं पर पाँव रखने से घबरा जाएंगे कि कहीं कोई फूल पाँव के नीचे ना आ जाए। ऐसे ही फूलों से भरे मैदानों के बीचों बीच सीधे ग्लेशियर से पिघले हुए पानी की झीलें और फिर इनके पीछे बर्फ़ से ढंके पहाड़ — गर किसी एक ही ट्रेक में आपको यह सब मिल जाये तो उस ट्रेक को हिंदुस्तान वाले हिमालय का सबसे खूबसूरत ट्रेक कहना कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी।

The most beautiful sight of Kashmir Great Lakes Trek
यहाँ घोड़े अपनी मर्ज़ी से भागते हैं।

बाकी और भी बहुत कुछ है कहने को पर अगर सब कुछ हम ही बता देंगे तो फिर जब आप खुद वहां जाएंगे तो आप सब कुछ एक्सपेक्ट करके ही जायेंगे और फिर वैसा नहीं हुआ जैसा हमने देखा था तो, आप शायद निराश हो जाएं। तो हमने तय किया कि हम आपको यहाँ पहुँचने के रास्ते, तरीके और इससे जुड़ी कुछ बेसिक इन्फॉर्मेशन तो दे ही सकते हैं.

How to reach Kashmir Great Lakes Trek’s base camp/trailhead

सोनमर्ग से कश्मीर ग्रेट लेक्स ट्रेक शुरू होता है। अब आप खुद ही सोचिए — वह ट्रेक जिसकी शुरुआत ही सोनमर्ग से हो रही है उसकी ख़ूबसूरती दिन-ब-दिन कैसे खुल के सामने आएगी। सोनमर्ग टाउन श्रीनगर से कोई 90 किलोमीटर दूर है यानी कि तक़रीबन 3 से 4 घंटे।

Start of Kashmir Great lakes trek
और बावा पोज़ करने में बहुत माहिर है

श्रीनगर पहुँचने का सबसे आसान ज़रिया है फ्लाइट। इससे आपका काफी समय भी बच जाएगा और अगर मौसम और किस्मत ने साथ दिया तो, श्रीनगर को जाती फ्लाइट में लेफ्ट साइड में आपको नंगा पर्वत दिखेगा और राइट साइड में नून कून पर्वत। अब जब श्रीनगर कोई आएगा तो यह शहर और डल आपको बिना रात रोके तो छोड़ने वाले हैं नहीं, तो हमारी तरह आप भी रात में श्रीनगर की गलियों में तफ़री कर सकते है। एक दो दीवार पर लिखे नारों को छोड़ के श्रीनगर भी वैसा ही एक साधारण हिंदुस्तानी शहर है जैसा भोपाल — बस पहाड़ और झीलें यहाँ कुछ ज़ियादा खूबसूरत है।

Local Kids at Kashmir Great Lakes Trek
बच्चों को भी बावा से इश्क़ है

या फिर आप जम्मू तक ट्रेन से आ सकते है और फिर आगे किसी बस या शेयर्ड टैक्सी से श्रीनगर आ सकते है। जम्मू और श्रीनगर को ट्रेन से जोड़ने पर काम हो रहा है। श्रीनगर से सोनमर्ग पहुँचने में कमसकम तीन घंटे तो लग जाते है, फ्लाइट लेके आपने जो दिन बचाया है उनका इस्तेमाल करते हुए आप चाहे तो एक दिन सोनमर्ग में भी रुक सकते हैं। सोनमर्ग में आपको ट्रेक करने के ज़रूरी सारा सामान मिल जाएगा पर हम सज्जेस्ट करेंगे कि आप जितना ही सके पहले से तैयारी कर के आएं।

Best Place to stay in Srinagar

Hotel Young Mamta – इस बार जून में हम यहीं रुके थे, डल से 10 मिनट की दूरी पर काफी सही जगह है रहने की।

सरकारी ऑर्डर है (क्योंकि यहाँ भूत आते हैं – ऐसा लोग कहते हैं )! लो भाई, अब क्या करें!

bawray Banjaray at Dal Lake in Srinagar
डल लेक भी अपनी मर्ज़ी से रंग बदलती रहती है

Best Place to Stay In Sonmarg

सोनमर्ग में वैसे तो काफी होटल और होमस्टे हैं पर सीज़न में यहाँ पर सब कुछ महंगा हो जाता है। इसलिए थोड़ी पहले बुकिंग कर लेनी चाहिए। श्रीनगर और सोनमर्ग के अलावा आपको इस ट्रेक पर कहीं भी कोई रहने या खाने के लिए साधन नहीं मिलेगा। आप को अपने खाने का ख़ुद जुगाड़ करना पड़ेगा और टेंट ही अगले सप्ताह तक आपका घर है।

Ideal Itinerary of Kashmir Great Lakes Trek –

Day 1: Sonamarg to Nichnai via Shekdur.

Altitude: 7,800 ft to 11,500 ft
11 km trek, approx 5 hours
After breakfast, trek to Nichnai via Shekdur.

Day 2: Nichnai to Vishansar lake via Nachnai Pass

Altitude: 11,500 ft to 12,000 ft via 13100 ft
12 km trek, approx 5 hours
Trek from Nichnai to Nichnai Pass is of approx 1 and a half hours ascent.

Kishansar Vishansar Kashmir Great Lakes Trek

Day 3: Vishansar lake to Gadsar via Gadsar Pass

Altitude: 12,000 ft to 12,000ft via 13,750 ft
14 km trek, approx 10 hours

Day 4 : Gadsar to Satsar

Altitude: 12,000 ft to 12,000 ft
9 km trek, approx 6 hours trek
Mid-July to mid-August, the trail is laden in vibrant flowers.

Day 5: Satsar to Gangabal twin lakes via Zaj Pass

Altitude: 12,000 ft to 11,500 ft 13000
11 km trek, approx 6 hours

Day 6: Gangabal to Naranag Drive to Srinagar

Altitude: 11,500 ft to 7,450 ft
15 km trek, approx 7 hours

Sunrise during Kashmir Great Lakes Trek

अगले सोमवार आपको इत्मीनान से Kashmir Great Lakes Trek के बारे में बताएंगे। इस ब्लॉग में नीचनई, नीचनई पास, विशनसर किशनसर, गड़सर लेक, गड़सर पास, सतसर लेक, जजिबल, गंगबल और फिर नारनाग होते हुए वापिस श्रीनगर पहुँचने की जानकारी पर पूरी गाइड तैयार कर रहे हैं।

सियाचिन ग्लेशियर – ख़्वाब तो हम Bawray Banjaray भी देखते है!

Leave a Reply